दिल्ली में 28 नवंबर से शुरू होगी नर्सरी की एडमिशन प्रक्रिया

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन पत्र 25 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक भरे जाएंगे।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन पत्र 25 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक भरे जाएंगे। करीब-करीब 1730 प्राइवेट स्कूल नर्सरी समेत अन्य कक्षाओं के लिए दाखिले करेंगे। सोमवार को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट और स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिशन क्राइटेरिया अपलोड किया गया।

एडमिशन लिस्ट कब होंगे जारी ?
पहली एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी होगी। दूसरी लिस्ट 3 फरवरी को जारी होगी। अगर सीटें खाली रह गईं तो तीसरी लिस्ट 26 फरवरी को जारी की जाएगी। वहीं एडमिशन का अंतिम दिन 14 मार्च है।

कैसे मिलेगा दाखिला?
स्कूलों में 100 पॉइंट सिस्टम के आधार पर एडमिशन होगा, जिसमें डिस्टेंस या नेबरहुड क्राइटेरिया को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। इसके अलावा सिबलिंग्स और एल्युमिनाई जैसे क्राइटेरिया के लिए 10-20 पॉइंट दिये जाएंगे।

3 जनवरी 2025 तक सभी आवेदन करने वाले बच्चों की सूची और 10 जनवरी तक 100 पॉइंट सिस्टम के तहत अंक तालिका वेबसाइट पर अपलोड होगी। इसी आधार पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top