Home > एडमिशन > BHU के पीएचडी में सिर्फ नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र ही ले सकेंगे दाखिला

BHU के पीएचडी में सिर्फ नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र ही ले सकेंगे दाखिला

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

यूपी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पीएचडी में एडमिशन अब नये तरीके से एडमिशन होगा। केवल नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र ही विश्वविद्यालय के पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे।

वाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पीएचडी में एडमिशन अब नये नियमों के आधार पर होगा। अब सिर्फ नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र ही विश्वविद्यालय के पीएचडी में एडमिशन ले सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पहले से ही नोटिफिकेशन जारी कर चुका है।

BHU के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जे पी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पीएचडी में एडमिशन यूजीसी के गाइडलाइन के मुताबिक ही होगा। इससे पहले बीएचयू के पीएचडी में प्रवेश के लिए पहले विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट RET का आयोजन करता था और उसके जरिये ही पीएचडी में प्रवेश लेता था।

पीएचडी में इतनी सीटें
बता दें कि BHU में अलग-अलग विषयों में पीएचडी के लिए 1400 से ज्यादा सीटें है। सभी सीटों पर पीएचडी में प्रवेश के लिये मेरिट नेट के 70 फीसदी अंक और इंटरव्यू के 30 फीसदी नम्बरों के आधार पर तय होगा। प्रोफेसर जे पी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को तीन भागों में बांटा जाएगा। उसके बाद जीआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी इन तीन कैटेगिरी के लिए योग्य माना जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के पीएचडी में प्रवेश यूजीसी नेट नहीं बल्कि एग्रीकल्चर सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के स्कोर बोर्ड के आधार पर किया जाएगा।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: