PNB ने भारी संख्या में जारी की वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट आज, फटाफट करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने क्रेडिट ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 24 मार्च है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, PNB ने कुल 350 पोस्ट जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस पद आवेदन 3 मार्च से शुरू हो चुका था।

वैकेंसी डिटेल्स
क्रेडिट ऑफिसर के लिए 250 पद
इंडस्ट्री ऑफिसर के लिए 75 पद
मैनेजर-आईटी पद के लिए 5 पद
सीनियर मैनेजर-आईटी पद के लिए 2 पद
मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के लिए 5 पद
सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के लिए 5 पद
मैनेजर डेटा साइंटिस्ट पद के लिए 3 पद
सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट के लिए 2 पद

शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीआई या बी. टेक की डिग्री होनी चाहिए, वो भी 60 प्रतिशत अंक के साथ।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 38 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिक आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
पीएनबी बैंक के इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइट रिटन एग्जाम, इंटरव्यू और मेरिट बेसिस के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को pnbindia.in की वेबसाइट पर जाना होगा और करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद RECRUITMENT 2024-25 वाले लिंक पर क्लिक करके एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें। ध्यान रखें कि इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top