Faridabad: आईटीआई में दाखिले के लिये 30 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

फरीदाबाद में आईटीआई में दाखिले के लिये 30 अक्टूबर तक पोर्टल खोल दिया गया है। सभी आईटीआई (ITI) में 20 से 35 फीसदी तक सीटें खाली हैं।

फरीदाबाद: कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिले के लिए एक बार फिर से दाखिला पोर्टल खोल दिया है। इच्छुक विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक दाखिला प्रक्रिया (Admission Process) में शामिल होकर दाखिला ले सकते हैं।

फरीदाबाद की 13 आईटीआई में दाखिले के लिए कई सीटें रिक्त रह गई थीं। सभी आईटीआई (ITI) में 20 से 35 फीसदी तक सीटें खाली हैं। इसी के मद्देनजर संस्थान प्रबंधन की मांग पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के लिए पोर्टल खोल दिया है।

आरक्षण लागू नहीं होगा
दाखिला प्रक्रिया के तहत पुराने और नये आवेदनों की संयुक्त मेरिट सूची जारी की जाएगी। इस मेरिट में किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा। विद्यार्थी को दोपहर 12 बजे तक मेरिट कार्ड (merit Card) जमा करवाना होगा। मेरिट सूची में नाम आने पर ही संबंधित संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर दाखिला लेना आवश्यक होगा।

हेल्प डेस्क
पुराने और नए विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया में भाग लेकर दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किये गये हैं, जिससे उन्हें प्रक्रिया में किसी प्रकार की सहायता मिल सके।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top