नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट, नेस्ट 2021 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोरोना काल के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है।
नई दिल्लीः नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट NEST 2021 को कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर नोटिस जारी किया गया है।
एनईएसटी ने अधिसूचना जारी कर आवेदन की अंतिम तारीख को भी 15 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे नेस्ट की आधिकारिक साइट Nestexam.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 पास होना चाहिए।