नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने जॉब निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (secr.indianrailways.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा अप्रेंटिस पदों पर कुल 1007 भर्तियों के लिए भर्ती की जाएगी।
आवेदन की तिथि
इच्छुक आवेदक 4 मई तक आवेदन कर सकते है।
पात्रता मानदंड
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा
इसके अलावा, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और संबंधित ट्रेड में आईटीआई अंकों के प्रतिशत पर आधारित होगी। मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले SECR की आधिकारिक वेबसाइट (secr.indianrailways.gov.in) पर जाएं।
• रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
• आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
• भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।