Home > एडमिशन > Rajasthan CET 2024: राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (10+2) के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, एप्लीकेशन फीस सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

Rajasthan CET 2024: राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (10+2) के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, एप्लीकेशन फीस सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 2 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

नई दिल्ली: राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (10+2) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 2 सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे ऑनलाइन माध्यम से RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

कौन कर सकता है राजस्थान सीईटी इंटर लेवल के लिए आवेदन

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंड्री) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सीनियर सेकेंड्री (इंटरमीडिएट) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को को ध्यान में रखते ही की जाएगी।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: