जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2202 लेक्चरर और कोच की भर्ती निकाली है। ये भर्ती 24 विषयों के लिये होगी। भर्ती के लिये आयोग ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से शुरू होंगे। 5 दिसंबर 2024 की रात 11 बजकर 59 बजे तक आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन के बाद परीक्षा की तारीख और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी।
राजस्थान के माध्यमिक स्कूलों में लेक्चरर पदों पर भर्ती होने के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स और बीएड की डिग्री होनी अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर करना होगा।
वैकेंसी डिटेल
राजस्थान लोक सेवा ने हिंदी के लिये 350, अंग्रेजी के लिए 325, संस्कृत के लिये 64, राजस्थानी के लिये 7, पंजाबी 11, उर्दू 26, इतिहास 90, राजनीति विज्ञान 225, भूगोल 210, अर्थशास्त्र 35, समाजशास्त्र 16, गृह विज्ञान 16, जीव विज्ञान 67, फिजिकल एजुकेशन 37, कोच खो-खो 1, गणित 153, कॉमर्स 340, भौतिकी 147, केमिस्ट्री 36, ड्राइंग 35, कोच कुश्ती 1, संगीत 6, कोच हॉकी 1 और कोच फुटबॉल के लिए 3 वैकेंसी निकाली है।
आवेदन शुल्क
इश भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है। ओबीसी/बीसी/एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। आवेदन करने के बाद फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 500 रुपये की फीस अलग से देनी होगी।