Home > जॉब्स > राजस्थान में 1057 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन आज से शुरू

राजस्थान में 1057 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन आज से शुरू

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

राजस्थान में विभिन्न विभागों में सिविल और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती निकली है। इसके साथ ही आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में 43 असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की भी भर्ती निकली है।

राजस्थान: राजस्थान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सिविल और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती निकली है। वहीं आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में 43 असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (RPSC ASO Notification 2024) की भी भर्ती निकली है। भर्ती के लिये आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। इसके लिये उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती (RPSC AEN Recruitment 2024) के लिए आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक ही स्वीकार होंगे। असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती के लिये आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से 10 सितंबर तक जारी रहेगी।

असिस्टेंट इंजीनियर के लिये पदों से सम्बन्धित ब्रांच में बीई/बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की भर्ती के लिये मैथ्स या स्टेटिक्स या कॉमर्स में मास्टर्स डिग्री कम से कम सेकंड क्लास में पास की होनी अनिवार्य है।

आयु सीमा
इन दोनों भर्तियों के लिये उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

फीस
सामान्य/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क 600 रुपये हैं। वहीं ओबीसी/बीसी वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 400 रुपये है। एसएससी/एसटी वर्ग वालों के लिये आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
सिलेक्शन प्रोसेस :

ऑफलाइन होगी परीक्षा
हर पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर -1 में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पेपर-2 में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं सही उत्तर के लिए 1 अंक, गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। यह पेपर इंग्लिश और हिंदी में होगा।

कैसे करें आवेदन
इसके लिये ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन कना होगा। इसके बाद लॉग इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा। फीस का भुगतान करने के बाद फॉर्म सब्मिट करना होगा। फिर इसका प्रिंट आउट लेकर रखना होगा।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: