दूरसंचार विभाग में नौकरी के लिए भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

दूरसंचार विभाग में नौकरी के लिए भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग ने टीईएस ग्रुप ‘B’ के तहत सब डिविजनल इंजीनियर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

दूरसंचार विभाग के इस भर्ती के माध्यम से कुल 48 पदों पर बहाली होगी। इन पदों देश के विभिन्न शहर नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई आदि शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 26 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।

इन जगहों के लिए भरे जाने वाले पदों की संख्या
अहमदाबाद- 3 पद
जम्मू- 2 पद
नई दिल्ली- 22 पद
गंगटोक- 1 पद
नागपुर- 2 पद
गुवाहाटी- 1 पद
एर्नाकुलम- 1 पद
कोलकाता- 4 पद
मेरठ- 2 पद
शिमला- 2 पद
मुंबई- 4 पद
शिलांग- 3 पद
सिकंदराबाद- 1 पद
कुल पदों की संख्या- 48

नौकरी हेतु योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

आयुसीमा
दूरसंचार विभाग भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 साल वर्ष होनी चाहिए।

सैलरी
जिस उम्मीदवार का चयन दूरसंचार विभाग के इन पदों के लिए होता है उसे सैलरी के तौर पर 47600 रुपये से 151100 रुपये के बीच भुगतान किया जाएगा।

कैसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया का निर्धारण सक्षम प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा। आवेदन की समीक्षा होने पर योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू या अन्य मूल्यांकन के लिए बुलाया जाएगा।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top