Home > एडमिशन > डीयू एडमिशन के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे आज होंगे जारी

डीयू एडमिशन के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे आज होंगे जारी

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

डीयू एडमिशन के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के नतीजे आज शाम 5 बजे तक जारी होंगे। पढ़िये युवा डाइनामाइट की ये खबर।

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के दूसरे राउंड के लिए 6100 खाली सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट आज 25 अगस्त को शाम 5 बजे तक आएगा।

दूसरे राउंड में सीट पाने वाले छात्रों को 27 अगस्त तक अपने अलॉटमेंट की पुष्टि करनी होगी और संबंधित कॉलेजों को 29 अगस्त तक एडमिशन स्वीकार करेंगे। छात्रों को 30 अगस्त तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

कैसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
इसके लिये सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा। फिर होम पेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक कर जरूरी डिटेल्स भरना होगा। लॉगिन करने के बाद सीट अलॉटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सीट अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

अधिक जानकारी के लिए छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जा सकते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: