RRB NTPC Recruitment: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:


नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशी की खबर है। रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के लिए है।

पदों की संख्या
इसके अंतर्गत कुल 11,558 पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा का नाम आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां परीक्षा
ग्रेजुएट स्तर पद: वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क
अंडरग्रेजुएट स्तर पद- मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी प्रबंधक, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट।
आवेदन की तिथि
14 सितंबर से शुरू। ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी के लिए 600 रुपये है। एसटी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी और महिलाओं के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 2 कौशल परीक्षण/टाइपिंग टेस्ट दस्तावेज़ सत्यापन
ऐसे करें आवेदन

  1. आरआरबी एनटीपीसी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
  2. अगर आप पहली बार आरआरबी भर्ती में अप्लाई कर रहे हैं, तो Apply सेक्शन में जाकर Create an Account के लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
  3. अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो अपनी यूजरआईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
  4. अब आपके सामने एनटीपीसी फॉर्म भरने के लिए डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर लें।
  5. शैक्षिक जानकारी दर्ज करने के बाद अपलोड प्रोफाइल डॉक्यूमेंट सेक्शन में आपको फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  6. फोटो का साइज 30KB से 70KB और सिग्नेचर 50mm x 20mm साइज 30KB से 70 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  7. सबसे आखिरी में प्रेफेरेंस का चुनाव करें और एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें।
  8. फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top