Section-Specific Split Button

RRCAT Apprenticeship: ITI पास युवाओं के लिए अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी में आईटीआई पास के लिए निकली भर्ती

नई दिल्ली: आईटीआई (ITI) पास युवाओं (Youth) के लिए अपरेंटिसशिप (Apprenticeship) के पदों (Post) पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी (RRCAT) ओर से निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन बहुत जल्द समाप्त होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक अपरेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in. पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 है।
पदों की संख्या
विभिन्न ट्रेड अपरेटिंस के कुल 120 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें से 18 रिक्तियां एससी के लिए, 24 रिक्तियां एसटी और 18 ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए आरक्षित हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 6 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
पात्रता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की मेरिट सूचित वेबसाइट पर 14 अक्तूबर, 2024 को प्रसारित की जाएगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 11,600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी