नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने नए साल में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी दी है। बोर्ड ने जेल प्रहरी की वैकेंसी अनाउंस कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर से 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस वैकेंसी के तहत 800 से ज्यादा जेल प्रहरी के पदों को भरा जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं या मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से SSC पास होना चाहिए।
आयु सीमा
जेल प्रहरी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 26 साल तय की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट है। महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट है। छूट के अन्य नियमों के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
RSMSSB जेल प्रहरी वैकेंसी 2025 के तहत 803 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन तीन स्टेज में होगा। पहले स्टेज में लिखित परीक्षा होगी। दूसरे स्टेज में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा। वहीं तीसरे स्टेज में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।
ऐसे करें आवेदन
1. अगर आप राजस्थान में जेल प्रहरी की नौकरी करने के इच्छुक और योग्य हैं, तो इस वैकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।
2. होमपेज पर जेल प्रहरी वैकेंसी का नोटिफिकेशन क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन करें।
3.रजिस्ट्रेशन करने के बाद पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
4. डिटेल्स भरने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
5. सबमिट के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें।