जो लोग सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। देश की कई सरकारी संस्थानो ने एक साथ कई हजार पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। युवा डाइनामाइट लाया है आपके लिए नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी, जानें यहां..
नई दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान कई सरकारी विभागों में नौकरी निकली हैं। इन नौकरियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते हैं। नौकरियों के आवेदन की आखिरी तारीख से लेकर योग्यता तक जानें यहां।
India Post, यूपी सर्कल
पदः ग्रामीण डाक सेवक
पदों की संख्याः 3951
आवेदन की आखिरी तारीखः 22 अप्रैल 2020
शैक्षिक योग्यताः 10वीं पास
वेबसाइटः indiapostgdsonline.in
DDA
पदः विभिन्न पद
पदों की संख्याः 623
आवेदन की आखिरी तारीखः 30 अप्रैल 2020 (शाम 6 बजे तक)
शैक्षिक योग्यताः 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक
वेबसाइटः cdn.digialm.com
इग्नू
पदः डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, पीआरओ
पदों की संख्याः 10
आवेदन की आखिरी तारीखः 21 मई 2020
शैक्षिक योग्यताः 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक
वेबसाइटः ignount.samarth.edu.in