नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों प भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
एसबीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन तिथि
इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 23 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
आयु सीमा
ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 23 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और तभी अप्लाई करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गडबड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी फुल डिटेल के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाना होगा। अब, होमपेज पर “करियर” लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको “करंट ओपनिंग्स” लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद, “एसबीआई एससीओ भर्ती 2025″ लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, इस पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और अपने खाते में लॉग इन करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट करें पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। साथ ही, भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।