Home > एडमिशन > UP DElEd एडमिशन 2024 के लिए शेड्यूल जारी

UP DElEd एडमिशन 2024 के लिए शेड्यूल जारी

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूपी डीएलएड के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

UP DElEd Admission 2024: यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूपी डीएलएड के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद कैंडिडेट 10 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं।

आवेदन के लिए योग्यता
डीएलएड में दाखिले के लिए, कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं बोर्ड परीक्षा में 50 फीसदी अंक के साथ पास होना आवश्यक है। एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 45 फीसदी अंक की आवश्यकता है। इसके लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। यूपी के अलावा, अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए पहले updeled.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक कर डिटेल्स भरनी होगी। फिर आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा करनी होगी। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन फीस 700 रुपए, एससी/एसटी के लिए 500 रुपए और दिव्यांग श्रेणी के लिए 200 रुपए है।

कुल कितनी सीटे हैं?
पिछले साल, डीएलएड की 70,100 सीटें खाली रह गई थीं। प्रदेश में 10600 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों और 2974 निजी कॉलेजों में कुल 233350 सीटें हैं। 336187 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 163250 ने ही एडमिशन लिया था। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करेंगे और सीटें भरेंगी।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: