डीयू में दाखिला लेने का आखिरी मौका, जानें कहां-कहां खाली हैं सीटें

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

डीयू में स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने का अंतिम दौर जारी है। इससे उन छात्र-छात्राओं को दाखिला मिल सकेगा, जिन्हें अभी तक किसी कोर्स और कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाया है।

नई दिल्ली: डीयू में स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। अब कुछ कॉलेजों और कोर्सेज में खाली बची 4725 सीटों के लिए डीयू एक मॉपअप राउंड आयोजित कर रहा है। मॉपअप राउंड में दाखिले के लिए 29 सितंबर को रात 11.59 बजे तक पंजीकरण किया जा सकेगा। फिर 6 अक्टूबर तक दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। इससे उन छात्र-छात्राओं को दाखिला मिल सकेगा, जिन्हें अभी तक किसी कोर्स और कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाया है।

16 कॉलेजों की सूची में सीटें खाली
कॉलेजों में यह दाखिला 12वीं के अंकों के आधार पर होगा। इच्छुक छात्र-छात्राओं को यह जानना जरूरी है कि किन कॉलेजों और कोर्सेज में मॉप अप राउंड में दाखिला लेने का विकल्प उपलब्ध है। जानकारी के मुचताबिक डीयू की ओर से सीएसएएस पोर्टल पर दी गई 16 कॉलेजों की सूची में अलग-अलग कोर्सेज में सीटें खाली हैं। इनमें सबसे ज्यादा खाली सीटें महिला कॉलेजों और ईवनिंग कॉलेजों में हैं।

इन कॉलेजों में सीटें खालीं
अदिति महाविद्यालय, स्वामी श्रद्धानंद, भगिनी निवेदिता और जाकिर हुसैन कॉलेज में 500 से ज्यादा सीटें खाली हैं। इसके अलावा कालिंदी कॉलेज, भारती कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज जैसे महिला कॉलेजों में 250 से ज्यादा कोर्सेज में सीटें खाली हैं। श्यामलाल कॉलेज, भारती कॉलेज और विवेकानंद कॉलेज में भी 200 से ज्यादा सीटें रिक्त हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top