Section-Specific Split Button

Results: SRMJEEE 2021 परिणाम घोषित, यहां करें चेक

SRMJEEE 2021 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। वे उम्मीदवार जो एसआरएमजेईईई फेज-1 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वो इस लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

नई दिल्लीः SRMJEEE 2021 का परिणाम SRM विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट srmist.edu.in पर घोषित कर दिया गया है।

वे उम्मीदवार जो एसआरएमजेईईई फेज-1 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं। SRMJEEE 2021 रिजल्ट की डिटेल्स भी एसआरएम यूनिवर्सिटी द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजी जाएंगी। SRMJEEE 2021 फेज 2 परीक्षा 25 और 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

अब SRMJEEE 2021 फेज 2 परीक्षा 25 और 26 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। फिलहाल पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। SRMJEEE फेज -2 परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी