जो उम्मीदवार SSC द्वारा 27 से 29 जून तक देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित दिल्ली पुलिस/CAPFs SI भर्ती पेपर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे इस चरण में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर (SSC CPO Result 2024) चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
नई दिल्ली: SSC CPO 2024 पेपर 1 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित प्रथम प्रश्न-पत्र (Paper 1) के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। आयोग द्वारा परिणाम जारी किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक नतीजे (SSC CPO Result 2024) अगस्त के आखिर में जारी किए जा सकते हैं।
SSC CPO Result 2024 Date: कहां और कैसे देखें परिणाम?
ऐसे में जो उम्मीदवार SSC द्वारा 27 जून से 29 जून तक देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित दिल्ली पुलिस/CAPFs SI भर्ती पेपर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे इस चरण में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद उम्मीदवारों को वेबसाइट के Result सेक्शन में जाना होगा और फिर CAPF टैब पर क्लिक करना होगा। इस टैब में परिणाम (SSC CPO Result 2024) Link को एक्टिव किया जाएगा, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।
बता दें कि इससे पहले SSC ने दिल्ली पुलिस/CAPFs SI भर्ती पेपर 1 परीक्षा के आयोजन के बाद इसमें पूछे गए प्रश्नों के लिए प्रोविजिनल आंसर-की 5 जुलाई को जारी किए थे और इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब परीक्षाफल (SSC CPO Paper 1 Result 2024) घोषित किए जाने हैं।
जिन उम्मीदवारों को पेपर 1 में सफल घोषित किए जाएगा, उन्हें अगले चरण में सम्मिलित होने के लिए अलग से सूचना प्रकाशित की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार SSC की वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली सूचनाओं पर नजर रखें।