Section-Specific Split Button

SSC ने ट्रांसलेटर, जूनियर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर निकाली भर्ती

SSC ने ट्रांसलेटर, जूनियर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

नई दिल्ली: SSC ने ट्रांसलेटर, जूनियर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 निर्धारित की है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश आवेदन पत्र नहीं भर सके हैं या फिर इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। वहीं एप्लीकेशन फीस कल यानी 26 अगस्त तक जमा करनी होगी।

एप्लीकेशन फॉर्म SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें। आवेदन के लिए पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। ओटीआर के बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें
अगर किसी अभ्यर्थी से एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय त्रुटि हो गई है तो उनको एसएससी की ओर से इसे सही करने का एक मौका भी दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी 4 से 5 सितंबर 2024 के बीच फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिये नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

आवेदन के लिए निर्धारित फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी शुल्क अवश्य भरें। जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये निर्धारित है। एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला वर्ग इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी