Section-Specific Split Button

SSC ने निकाली क्लर्क की भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर सचिवालय सहायक/लोअर डिविजन क्लर्क और सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिविजन क्लर्क भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in.) पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं और अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते है।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 106 पदों को भरा जाना है। 

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 20 मार्च 2025 से 10 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा
•    उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है और उसकी आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी मुद्रित प्रति, सभी प्रकार से पूर्ण आवश्यक दस्तावेजों के साथ उम्मीदवार के संबंधित सेवा/संवर्ग नियंत्रण प्राधिकारी द्वारा विधिवत रूप से “क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी क्षेत्र), ब्लॉक संख्या 12, सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003” को भेजनी होगी। ध्यान रहे यह कॉपी दिनांक 20 अप्रैल शाम 6 बजे तक पहुंच जानी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी