देश के 6 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में साल में दो बार छात्र दाखिला ले रहे हैं। इसकी जानकारी मंत्री सुकांत मजूमदार ने दी। मंत्री मजूमदार ने बताया कि देश के छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने साल में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है।
नई दिल्ली: यूजीसी से मंजूरी मिलने के बाद देश के 6 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने साल में दो बार प्रवेश देने की शुरुआत कर दी है। इस बात की जानकारी मंत्री सुकांत मजूमदार ने दी। उन्होंने कहा कि यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को साल में दो बार जुलाई या अगस्त और जनवरी या फरवरी में एडमिशन लेने की अनुमति दी है। मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि जो शिक्षण संस्थान साल में दो बार छात्रों को प्रवेश देना चाहते हैं, उन्हें सावधानीपूर्वक योजना बनाने की जरूरत है।
कौन से विश्वविद्यालय देंगे साल में दो बार दाखिला
मंत्री मजूमदार ने बताया कि देश के छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने साल में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है। इसमें केरल विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय और नागालैंड विश्वविद्यालय शामिल हैं।
एडमिशन के लिए साल भर का नहीं होगा इंतजार
यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने जून 2024 में इस पर मुहर लगाई थी। उन्होंने कहा था कि साल में दो बार एडमिशन से छात्रों को प्रेरणा बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि साल में दो बार प्रवेश होने से उद्योग जगत के लोग भी साल में दो बार कैंपस प्लेसमेंट कर सकेंगे।