हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 25 राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 25 राज्यों के 3684 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों ने ज्यादा रूचि दिखाई है।

सागर: डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में देश के 25 राज्यों के 3684 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेशित विद्यार्थियों में से मध्य प्रदेश के 2756 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया हैं।

एमपी के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल, झारखण्ड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा प्रवेश लिया है। विवि में पिछले वर्ष 3022 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था, जो इस वर्ष बढ़कर 3684 हो गई है। विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों ने ज्यादा रूचि दिखाई है।

कुलगुरु विवि डॉ. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यूनिटी इन डायवर्सिटी की संकल्पना को विश्वविद्यालय साकार कर रहा है। देश के लगभग सभी राज्यों के विद्यार्थी विवि में अध्ययन एवं शोध के लिए आ रहे हैं। छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी शिक्षा में उनकी रूचि के साथ-साथ उनकी सशक्त स्थिति को दर्शा रहा है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top