कुरुक्षेत्र में 6 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रहने पर निदेशालय की ओर से दाखिले के लिए आवेदन तिथि 30 तारीख तक बढ़ा दी गई। जिले की आईटीआई में फिलहाल 10 से 15 प्रतिशत रिक्त सीटें बची हुई हैं।
कुरुक्षेत्र: जिले के 6 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रहने पर निदेशालय की ओर से दाखिले के लिए आवेदन तिथि 30 तारीख तक बढ़ा दी गई। जिले में दाखिला प्रक्रिया अभी भी जारी है। विद्यार्थी रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट दाखिला 30 सितंबर तक ले सकते हैं। छात्रों को ओपन काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त सीटों पर दाखिला दिया जा रहा है।
8 सितंबर से चल रहीं कक्षाएं
जिले की आईटीआई में फिलहाल 10 से 15 प्रतिशत रिक्त सीटें बची हुई हैं। आईटीआई शाहाबाद में 40 सीटें भर चुकी हैं। आईटीआई कुरुक्षेत्र के प्राचार्य जगमोहन ने बताया कि नए सत्र की कक्षाएं 8 सितंबर से नियमित चल रही हैं, जिसके साथ खाली सीटों पर दाखिला प्रक्रिया जारी है।
रिक्त सीटों पर रुचि के मुताबिक कोर्स में दाखिला
संस्थानों में दाखिले के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तक तय की गई है। विद्यार्थी संस्थानों में रिक्त सीटों पर अपनी रुचि के मुताबिक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।