Section-Specific Split Button

Success Mantra: करना चाहते हैं ED में नौकरी, यहां जानें चयन की पूरी प्रक्रिया

खबरों में लगातार ED का नाम सुनने के बाद अगर आपके मन में भी इस विभाग में नौकरी करने की इच्छा जाग रही हैं तो पहले आपके लिए ही है। पढ़ें पूरी जानकारी

नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में आपने खबरों में अक्सर प्रवर्तन निदेशालय यानी (ED) का नाम तो सुना ही है। ये एजेंसी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन काम करने वाली संगठन हैं। ये संगठन आर्थिक अपराधों के मामलों की जांच करने का काम करती है। खबरों में लगातार ED का नाम सुनने के बाद अगर आपके मन में भी इस विभाग में नौकरी करने की इच्छा जाग रही हैं तो पहले आप ये खबर पढ़ लीजिए।

प्रवर्तन निदेशालय में इन पदों पर की जाती है भर्ती

ग्रुप ए के पदों की भर्ती
ग्रुप ए पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती की जाती है। इसमें स्पेशल डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, आदि के पद शामिल हैं।

ग्रुप बी के पदों की भर्ती
प्रवर्तन निदेशालय में ग्रुप बी के लिए सीधी भर्ती का आयोजन किया जाता है, वहीं कुछ पदों पर प्रमोशन से नियुक्त की जाती है। इसमें सहायक प्रवर्तन अधिकारी (AEO) जैसे पद शामिल है, जिनका कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जाता है।

ग्रुप सी के पदों की भर्ती
वहीं, ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन समय-समय निदेशालय द्वारा किया जाता है।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
प्रवर्तन निदेशालय में सहायक प्रवर्तन अधिकारी का चयन SSC CGL द्वारा किया जाता है। इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इस पद को लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होगनी चाहिए।

प्रवर्तन निदेशालय में ऑफिसर की भर्ती की प्रक्रिया

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT),
  2. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2),
  3. लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक प्रश्न)
  4. कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा / डाटा एंट्री कौशल परीक्षा होती हैं

नोट:- हर सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलते हैं और हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाते हैं।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी