Success Tips: रोबोटिक्स में बनाना चाहते हैं अपना करियर तो जानें उससे जुड़ी खास बातें

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

इस आधुनिक दुनिया में रोबोटिक्स तेजी से फल-फूल रहे पेशों में से एक बन चुका है। कई स्टूडेंट्स अब रोबोटिक्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं। जानिए रोबोटिक्स में करियर से जुड़ी खास बातें।

नई दल्लीः रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की वह शाखा है जिसके तहत रोबोट की डिजाइनिंग, उनका अनुरक्षण, नए एप्लिकेशन का विकास और अनुसंधान जैसे काम सम्मिलित किए जाते हैं। रोबोटिक्स में मेनिपुलेशन और प्रोसेसिंग के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।

औद्योगिक क्षेत्रों, एटॉमिक व न्यूक्लियर पावर प्लांट आदि में रोबोट्स के बढ़ते इस्तेमाल से रोबोटिक्स इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए बेहतर कॅरियर विकल्प हो सकता है।

इसमें छात्रों को रोबोट्स के निर्माण, डिजायनिंग, परीक्षण, रख रखाव, मरम्मत आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। इस क्षेत्र में जाने के इच्छुक लोगों के लिए मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, दोनों की समझ होना जरूरी है।

रोबोटिक्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को स्पेस रिसर्च, मेडिकल क्षेत्र, एंटरटेनमेंट, इनवेस्टिगेशन, बैंकिंग सहित कई अन्य फिल्ड में नौकरी का सुनहरा मौका मिल सकता है।

रोबोटिक्स की पढ़ाई के लिए टॉप जगहें
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली/ मुंबई/ कानपुर/ मद्रास/ गुवाहाटी/ खड़गपुर/ रुड़की आदि।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु।
सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड रोबोटिक्स, बेंगलुरु।

बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी।

कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोच्चि।

वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट, मुंबई।
थापर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला।

यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top