Success Tips: परीक्षा की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेंगे अच्छे नंबर

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

सीबीएसई की तरफ से आज 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी गई है। इस दौरान बचे हुए एग्जाम जून-जुलाई में करवाए जाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को बिना तनाव के हार्ड वर्क छोड़कर स्मार्ट वर्क करने की जरूरत होती है, जिससे कि वह परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें। पढ़ें युवा डाइनामाइट..

नई दिल्लीः CBSE ने आज 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम की डेट शीट घोषित कर दी है। जिससे बच्चों में अब अच्छे नंबर लाने के लिए थोड़ी टेंशन भी शुरू हो गई है। ऐसे में जानिए कुछ जरूरी टिप्स जिससे आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

  1. जो पढ़ें, उसे थोड़ी देर बाद एक पन्ने पर लिखें व देखें कि जो पढ़ा, उसमें से कितना सही है।
  2. किसी भी चैप्टर को तैयार करते समय आप सब्जेक्टिव टाइप एक और दो नंबर वाले सवालों का जवाब पहले तैयार कर लें। इससे आपका बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा। साथ ही आपको बड़े प्रश्नों को तैयार करने में मदद मिलेगी। इस तरीके से आप Board Exam का पूरा सिलेबस काफी तेज़ी से कवर कर कर लेंगे। इस तरह के सवालों को आप Question Bank से तैयार कर सकते हैं।
  3. बोर्ड परीक्षा में सवालों के बड़े जवाब को भी छोटे-छोटे प्वाइंटस में लिखें। इसके लिए आप पिछले वर्षों के पेपर देख सकते हैं। पिछले साल के पेपर को देखने पर आपको पता चलेगा कि कुछ सवालों के जवाब काफ़ी बड़े थे। इसलिए इनके जवाब को छोटे- छोटे पॉइंट्स में क्रम में लिख लें। ऐसा करने से आपको सवालों के जवाब भी याद हो जाएंगे।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top