आज के समय में लगभग हर जगह ग्राफिक्स डिजाइनिंग की मांग है। ऐसे में अगर आप भी ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स करने की सोच रहे हैं तो जानिए इसके बारे में कुछ बातें।
नई दिल्लीः समय के साथ एनिमेशन और ग्राफिक डिजाइन एक लोकप्रिय और पसंदीदा काम बनता जा रहा है। इसलिए 12वीं पास करने के बाद कई बच्चे इस कोर्स में अपना करियर बनाने की सोचते हैं।
ग्राफिक्स, एनिमेशन एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सर्टिफिकेट से ज्यादा उम्मीदवार के हासिल किए हुए हुनर पर बात होती है। उम्मीदवार में एचटीएमएल, सीएसएस, जावा क्रिरप्ट और अन्य वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज की बुनियादी समझ होनी चाहिए।
आईटी कंपनियों में ग्राफिक्स डिजाइनिंग करके अपनी उपयोगिता बढ़ा सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर युवा फ्रीलांसर, अपवर्क, फिवर, 99डिजाइन जैसी वेबसाइटों की मदद से काम प्राप्त कर सकते हैं। रतीय संस्थानों में एनिमेशन या ग्राफिक डिजाइनिंग में फाउंडेशन कोर्स से लेकर चार साल तक के डिग्री कोर्स कराए जाते हैं। कोर्स में प्रवेश के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।