Section-Specific Split Button

Success Tips: आसान भाषा में समझे शेयर मार्केट और IPO की ये खास बातें

अगर आप भी शेयर मार्केट और IPO में कैरियर बनाने चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।

नई दिल्ली: वैसे तो शेयर बाजार में लोग कई सालों से निवेश कर रहे हैं, लेकिन इन दिनों शेयर बाजार युवाओं को भी आकर्षित कर रहा हैं।

बता दें कि शेयर बाजार में भी दो मार्केट होते हैं, जिसमें पहला होता है प्राइमरी मार्केट और दूसरा सेकेंडरी मार्केट होता है। इन दोनों में ही बाजार में कंपनियां लिस्ट होती हैं, जिनके स्टॉक्स खरीदे और बेचे जाते हैं।

सेकेंडरी मार्केट में लिस्ट होने से पहले किसी भी कंपनी को प्राइमरी मार्केट में अपना IPO लाना होता है। जिसके लिए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 200 लोगों को प्राइवेट प्लेसमेंट के रूप में शेयर बाटना होता है।

IPO को निवेशकों द्वारा एक प्राइस बैंड पर सब्सक्राइब किया जाता है। IPO लाकर कंपनी सेकेंडरी मार्केट में लिस्ट हो जाती है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी