Section-Specific Split Button

Trending Topics: रांची के RIMS डेंटल कॉलेज में इंटर्न्स बंद किया काम, हड़ताल कर रखी ये मांग?

RIMS रिम्स डेंटल कॉलेज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, गुरुवार को RIMS में काम करने वाले इंटर्नशिप के छात्रों ने अचानक काम बंद करके हड़ताल पर बैठ गए।

रांची: RIMS रिम्स डेंटल कॉलेज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, गुरुवार को RIMS में काम करने वाले इंटर्नशिप के छात्रों ने अचानक काम बंद करके हड़ताल पर बैठ गए।

ये है मामला
दरअसल इंटर्न्स के लिए स्टाइपन के रूप में 26000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है। लेकिन हड़ताल पर बैठे छात्रों का कहना है कि पिछले 5 महीने से उन्हें स्टाइपन नहीं दिया जा रहा है, इसलिए वो उन्होंने मेनेजमेंट के खिलाफ हड़ताल पर बैठ गए। छात्रों ने कहा कि वो अपना हक मांग रहे हैं, कोई भीख नहीं।

कार्य बहिष्कार
गुरुवार सुबह डेंटल कॉलेज खुलने के बाद करीब 11:00 बजे सभी इंटर्नशिप के छात्रों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं OPD में मरीज की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।

ये रखी मांग
हड़ताल पर बैठे छात्रों की मांग हैं कि सबसे उनके 5 महीने रूके हुए स्टाइपन उन्हें दिए जाए, वो भी तय रकम के अनुसार।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी