UIDAI Recruitment: आधार में अफसर के पदों पर निकली भर्ती

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अधिकारी स्तर के पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती अभियान का उद्देश्य उप निदेशक और वरिष्ठ लेखा अधिकारी के रिक्त पदों को भरना है। जो उम्मीदवार आवश्यक योग्यताएं पूरी करते हैं, वे UIDAI की  आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। 

आवेदन की तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है। 

आयु सीमा
जो कोई भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इन पदों पर होगी भर्ती
उप निदेशक और वरिष्ठ लेखा अधिकारी 

आवेदन के लिए पात्रता
उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (वित्त) होने चाहिए या एसएएस/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 5 वर्ष की सरकारी सेवा में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

ध्यान देख योग्य बिंदू
1. अपने वर्तमान संगठन में समान पदों पर कार्यरत अधिकारियों को वरीयता दी जा सकती है।
2. एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को अपना आवेदन वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।
3. केवल सरकारी विभागों से प्रतिनियुक्ति पर आये आवेदक ही पात्र हैं; निजी क्षेत्र के आवेदकों पर विचार नहीं किया जाता।
आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक की सेवा न्यूनतम तीन वर्ष शेष होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
यूआईडीएआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना चाहिए। पूरा होने के बाद, फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज इस पते पर भेजें -निदेशक (मानव संसाधन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, 6वीं मंजिल, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंती कॉम्प्लेक्स, मथरुवनम के पास, अमीरपेट, हैदराबाद-500038

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top