यूकेएपीएससी की ओर से पीसीएस प्रीलिम परीक्षा 2024 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवार के रोल नंबर दर्ज हैं।
नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (PCS Prelims) 2024 का आयोजन 14 जुलाई को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था जिसके बाद से ही उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने का इंतजार था जो खत्म हो गया है।
यूकेपीएससी की ओर से पीसीएस प्रीलिम रिजल्ट PDF फॉर्मेट में ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं। नतीजों के साथ ही अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम के लिए निर्धारित कटऑफ भी चेक कर सकते हैं।
प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को इन डेट्स में जमा करना होगा शुल्क
जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफल हो गए हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान करना होगा। मुख्य परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए यूकेपीएससी की ओर से विंडो 7 सितंबर से ओपन कर दी जाएगी जो 21 सितंबर 2024 तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए शुल्क का भुगतान अवश्य करें तभी वे आगे के एग्जाम के लिए पात्र होंगे। मेंस एग्जाम 16 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक प्रस्तावित है।
189 पोस्ट के लिए हुई थी परीक्षा
यूकेपीएससी की ओर से इस वर्ष यह भर्ती कुल 189 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से 3 अप्रैल तक पूर्ण की गई थी वहीं परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को किया गया था। परीक्षा के बाद 23 जुलाई को एग्जाम के लिए आंसर की जारी की गई थी और इस पर 24 से 29 जुलाई तक आपत्तियां मंगवाई गई थीं।