UKSSSC LT Admit Card 2024: उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 18 अगस्त को संपन्न होगा एग्जाम

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

यूकेएसएसएससी की ओर से सहायक अध्यापक (LT) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा सहायक अध्यापक (LT) भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। इस भर्ती के लिए 52 हजार से ज्यादा आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड यूकेएसएसएससी की ओर से जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र तुरंत ही UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

इन तरीके से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

• यूकेएसएसएससी एलटी भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करना होगा।
• अब आपको नए पेज पर मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन करना होगा।
• जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

एक शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

उत्तराखंड सहायक शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त को एक शिफ्ट में करवाया जाएगा। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उसमें अपना बार कोड अवश्य चेक कर लें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना इन दस्तावेजों के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से सहायक अध्यापक के कुल 1544 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top