यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कल यानी 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी जो 24 अगस्त तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा की सीटों पर प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 प्रक्रिया कल यानी 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी। यूपी नीट काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अभ्यर्थी पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के साथ ही अभ्यर्थियों को 24 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं धरोहर राशि जमा करने का समय प्रदान किया गया है।
इन पांच स्टेप्स में पूरी होगी काउंसिलिंग
• पहले चरण में उम्मीदवारों को स्टेट मेरिट के लिए रजिस्ट्रेशन (REGISTRATION FOR STATE MERIT) करना होगा।
• द्वितीय चरण में PAY REGISTRATION FEE पर क्लिक करके निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
• तृतीय चरण में PAY SECURITY MONEY पर क्लिक करके सिक्योरिटी मनी भरनी होगी।
• चतुर्थ चरण में उम्मीदवारों को CHOICE FILLING & LOCKING करना होगा।
• अंत में पंचम चरण में RESULT जारी होगा जहां आप इस पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।
पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख अपलोड करने की तिथि 20 से 24 अगस्त 2024
पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि 20 से 24 अगस्त 2024
मेरिट सूची घोषित होने की तिथि 24 अगस्त 2024
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि 24 से 29 अगस्त 2024
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि 30 अगस्त 2024
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक
कितनी लगेगी फीस
यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2000 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकेगा। धरोहर धनराशि राजकीय क्षेत्र की सीटों के लिए 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये और निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज हेतु 1 लाख रुपये निर्धारित है।