UP Police Admit Card 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 20 अगस्त को होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2024 को सायं 5 बजे डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

नई दिल्ली: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती री-एग्जाम में भाग लेने जा रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि से तीन दिन पूर्व यानी 20 अगस्त 2024 को सायं 5 बजे से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
इन डेट्स में होगी परीक्षा

यूपी पुलिस विभाग की ओर से री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो-दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। परीक्षा राज्यभर के 67 जनपदों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

• यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको पंजीकरण संख्या एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
• अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

एग्जाम सिटी स्लिप हो चुकी है जारी

यूपीपीआरपीबी की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप उपलब्ध करवा दी गई है। अभ्यर्थी इससे अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके यात्रा की तैयारी कर सकते हैं। एग्जाम सिटी डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आप 8867786192/ 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top