Home > Uncategorized > UP Police Constable Exam: 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

UP Police Constable Exam: 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) की नई तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच आयोजित होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि पेपर लीक के कारण सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।
जानकारी के अनुसार परीक्षा का अपडेट कार्यक्रम (Update Program) जारी किया जा चुका है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी।

दो पालियों में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दिन में दो पालियो (Two Shifts) में होगी। हर पाली में 5 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। हालांकि कृष्ण जन्माष्टमी के चलते परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। इस संबंध में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ें।

कुल 60,244 पदों पर होगी भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल की 60,244 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 24,102, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद शामिल हैं।

सरकार के सुरक्षा इंतजाम
इस बार परीक्षा को लेकर काफी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगाए जाएंगे। साथ ही परीक्षा को पारदर्शी बनाए जाने के लिए आधिकारिक स्तर पर कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किया जाने वाला है।

बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर परीक्षा केंद्र (examination center) पर पहुंचें। उम्मीदवारों को परीक्षा के नियमों का पालन करना होगा। उन्हें परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी गई है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: