Section-Specific Split Button

UPPSC Action: UPPSC ने परीक्षा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

लखनऊ: हर परीक्षा (Examination) में हो रही धांधली और पेपर लीक(Paper Leak) को लेकर शासन सख्त हो गया है। हाल ही में पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक की घटना के बाद शासन (Government)ने केंद्र निर्धारण के नियम सख्त कर दिए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) अब प्रदेश के हर जिले (District) में परीक्षा के लिए केंद्र (Exan centre) ढूंढ़ रहा है।

जानकारी के अनुसार शासन ने निजी स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में आयोग को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र नहीं मिल रहे हैं। आयोग के सामने एक ही दिन में परीक्षा का आयोजन करा पाना बड़ी चुनौती है। अगर आयोग प्रदेाश के सभी 75 जिलों में केंद्रों की व्यवस्था कर लेता है तो भी एक दिन में परीक्षा करा पाना मुश्किल होगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी