उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजिनिनियर पदों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आप आधिकारी वेबसाइट पर अपनी रिजल्ट देख सकते हैं।
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजिनिनियर पदों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीपीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।
बता दें कि ये जानकारी तीन साल के बाद जारी किया जा रहा है। ये एग्जाम 22-23 मई साल 2016 में हुई थी। इस एग्जाम में कुल 13, 745 लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसका रिजल्ट आज जारी किया गया है, इसमें 3710 पास हुए लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) इस भर्ती के जरिए जूनियर इंजीनियर के कुल 2462 पदों पर नियुक्तियां करेगा। नियुक्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।