नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी का अवसर प्रदान किया है। यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए उन्होंने उम्मीदवारों आवेदन के लिए आमंत्रित किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उससे पहले उम्मीदवार नौकरी की कुछ डिटेल्स जान लीजिए, जो आपके काम आएगी।
यूपीएससी के इन पदों पर होगी भर्ती
1. असिस्टेंट प्रोफेसर के रसायन विज्ञान के पद पर- 3
2. असिस्टेंट प्रोफेसर के कंप्यूटर साइंस के पद पर- 1
3. असिस्टेंट प्रोफेसर के वाणिज्य पद पर – 1
4. असिस्टेंट प्रोफेसर के इंग्लिश पद पर- 2
5. असिस्टेंट प्रोफेसर के भूगोल पद पर- 1
6. असिस्टेंट प्रोफेसर के हिंदी पद पर- 4
7. असिस्टेंट प्रोफेसर के हिस्ट्री पद पर- 2
8. असिस्टेंट प्रोफेसर के फिजिक्स पद पर- 2
9. असिस्टेंट प्रोफेसर के प्लांट साइंस के पद पर- 1
10. असिस्टेंट प्रोफेसर के पॉलिटिकल साइंस के पद पर- 4
11, असिस्टेंट प्रोफेसर के जूलॉजी पद पर- 2
12. असिस्टेंट प्रोफेसर के कॉमर्स पद पर- 3
13. असिस्टेंट प्रोफेसर के अर्थशास्त्र के पद पर- 2
आवेदन करने की योग्यता
यूपीएससी की इन भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ मास्टर पास होना चाहिए। इसके साथ यूजीएस नेट पास भी होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ORA फॉर वेरियस वाले लिंक पर जाएं और खुद को रजिस्ट्रेशन करें। फॉर्म फील करें व सब्मिट कर दें।