Section-Specific Split Button

डीएमआरसी का बड़ा ऐलान, UPSC एग्जाम के दिन इन रूटों पर सुबह 6 बजे से चलेंगी मेट्रो

डीएमआरसी ने परीक्षा के दिन किया बड़ा ऐलान (इमेज सोर्स-इंटरनेट)

नई दिल्ली: डीएमआरसी ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 मई को यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दिन सेवाएं सुबह छह बजे से शुरू करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई, 2025 को किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए डीएमआरसी ने गुरुवार को एलान किया है कि 25 मई को चुनिंदा दिल्ली मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी।

डीएमआरसी ने कहा है कि लाइन-7 (पिंक लाइन), लाइन-8 (मैजेंटा लाइन) और लाइन-9 (ग्रे लाइन) पर टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं रविवार को सुबह 7 बजे के सामान्य समय के बजाय सुबह 6 बजे शुरू होंगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि सुबह जल्दी परिचालन से उम्मीदवारों को समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। 

पिंक लाइन पर मजलिस पार्क, मजलिस पार्क-शिव विहार, शिव विहार और माजपुर-बाबरपुर से सुबह 6 बजे अपने संबंधित टर्मिनल स्टेशनों की ओर सेवाएं शुरू होंगी।

इसी तरह, मैजेंटा लाइन पर ट्रेनें जनकपुरी पश्चिम और बॉटनिकल गार्डन से सुबह 6 बजे शुरू होंगी। हालांकि, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से सेवाएं थोड़ी पहले सुबह 5:50 बजे शुरू होंगी।

ग्रे लाइन पर, ढांसा बस स्टैंड और द्वारका टर्मिनल दोनों से सेवाएं सुबह 6 बजे शुरू होंगी। डीएमआरसी ने कहा कि अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य रविवार के शेड्यूल के अनुसार संचालित होंगी।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक बयान में कहा, “यह व्यवस्था यूपीएससी द्वारा इस रविवार को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है।”

Previous Post
Next Post

कैटेगरी