संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए II एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 सितंबर को करवाया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।
नई दिल्ली: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से एनडीए II के लिए परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर 2024 को किया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे जिसे आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके प्राप्त कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मुख्यबिंदु
• एनडीए 2 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
• जानकारी सबमिट होते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा में दो पेपर्स शामिल होंगे। पेपर 1 में मैथमेटिक्स विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 300 अंक निर्धारित हैं। पेपर 2 जनरल एबिलिटी टेस्ट के लिए होगा जिसके लिए कुल 600 अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी एसएससी/ इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। एसएसबी/ इंटरव्यू कुल 900 अंकों के लिए होगा। सभी चरणों को मिलाकर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 404 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से आर्मी के लिए 208 पद, नेवी के लिए 42 पद, एयरफोर्स के लिए 120 पद और नवल एकेडमी के लिए 24 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।