SDM और DSP बनने का मौका, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने डीएसपी, एसडीएम और आबकारी सब इंस्‍पेक्‍टर के कुल 246 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे।

रांची: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने डीएसपी, एसडीएम और आबकारी सब इंस्‍पेक्‍टर के कुल 246 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आयोग की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की पीसीएस 2024 भर्ती में सर्वाधिक पद आबकारी सब इंस्‍पेक्‍टर के हैं। आबकारी एसआई के 90 पदों पर वैकेंसी है। इसके बाद डीएसपी के 21 पदों पर भर्तियां होनी हैं। वहीं डिप्‍टी कलेक्‍टर के 7 पदों पर भर्ती होनी है।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे। ओवदन 30 दिसंबर 2024 तक ही होंगे। वहीं 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच फॉर्म में करेक्‍शन किये जा सकेंगे।

कब से होगी पीसीएस परीक्षा
भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को होगी। परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। छत्तीसगढ़ पीसीएस की मुख्य परीक्षा की 26 से 29 जून 2025 के बीच संभावित है।

कौन-कौन कर सकता है अप्‍लाई
सीजीपीएससी पीसीएस के पदों के लिए ग्रेजुएशन पास अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्‍यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उन उम्‍मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी जिन्‍हें राज्‍य में आरक्षण मिलता है। छत्तीसगढ़ में आरक्षण पाने वाले उम्‍मीदवार 45 वर्ष की उम्र में भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा डीएसपी के पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा इस पद के लिए निर्धारित मापदंडों को भी पूरा करना होगा।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top