हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिये वैकेंसी निकली है। भर्ती के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर है।
नई दिल्ली: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन(HPSC) में नौकरी के लिए वैकेंसी निकली है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख कल यानी 6 नवंबर है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in या regn.hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।
योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी अनिवार्य है। मास्टर्स में कम से कम 55% अंक होने चाहिये। UGC या CSIR द्वारा आयोजित National Eligibility Test पास किया होना या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर जरुरी जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करना होगा। अंत में आवेदक भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।