Home > जॉब्स > युवाओं को सरकारी नौकरी में यहां मिलेगा आरक्षण, बिना ब्याज के लोन, पढ़िये ये काम की खबर

युवाओं को सरकारी नौकरी में यहां मिलेगा आरक्षण, बिना ब्याज के लोन, पढ़िये ये काम की खबर

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

जहां एक तरफ अग्निवीर योजना की कुछ लोग अलोचना कर रहे हैं वहीं प्रदेश सरकार ने अग्निवीर जवानों को नया तोहफा दिया है। पढ़िये युवा डाइनामाइट की खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: अग्निवीर को लेकर हरियाणा सरकार ने नया एलान किया है। अब नायब सिंह सैनी सरकार ने पुलिस और माइनिंग गार्ड में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसद तक आरक्षण देने की घोषणा कर दी है। हरियाणा सरकार ने इसके साथ ही पूर्व अग्निवीरों को एक और नई सुविधा दी है।

अब अग्निवीर के तौर पर आर्म्‍ड फोर्सेज में सेवा दे चुके जवानों बिना ब्‍याज के 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत तक आरक्षण देने का फैसला किया गया था। इसी क्रम में अब भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने भी पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है।

हरियाणा सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। इससे अग्निपथ योजना के तहत बतौर अग्निवीर अपनी सेवाएं देने वाले युवाओं को काफी राहत मिलेगी। हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसद तक आरक्षण देने का फैसला लिया है। खासकर प्रदेश की पुलिस सेवा और माइनिंग गार्ड में पूर्व अग्निवीरों को काफी लाभ मिलने की संभावना है।

बता दें कि पूर्व अग्निवीरों के भविष्‍य और उन्‍हें मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अक्‍सर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में नायब सिंह सैनी की सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद आलोचकों को जवाब मिल सकता है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: